भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात क्षेत्र के रातीबड़ थाना इलाके में एक खदान में नहाने गये गए मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है की पानी में जाने के बाद करंट लगने से उसका शरीर झुलस गया और वह छटपटाते हुए बेसुध हो गया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नीलबड़ में स्थित एक निजी कॉलेज के पास बरखेड़ा-नाथू में रहने वाले मंगल पटेल मेहनत-मजदूरी का काम करते है। उनके परिवार में पत्नि सहित चार बच्चे है। बस्ती के पास ही अनिल प्रजापति नामक व्यक्ति की खदान है, आस-पास के किसापन अपने खेत में पानी के लिए खदान के पानी का इस्तेमाल करते हैं। इस खदान में पानी कम होने पर पास की ही बड़ी खदान से मोटर लगाकर इसे भर दिया जाता है। किसानो ने अपने खेत में पानी देने के लिये खदान में पंप लगा रखे हैं। मंगल ने पुलिस को बताया उनका 5 साल का बेटा आयुष अन्य बच्चो के साथ खदान के पानी में नहाने गया था। पानी में जाने के बाद ही उसमें फैले करंट से वह छटपटाने लगा और बेसुध हो गया। अन्य बच्चो ने शोर मचाते हुए परिवार सहित अन्य लोगो को सूचना दी। पास के ही खेत में मजदूरी कर रहे पिता मंगल फौरन खदान पर पहुंचे तो उन्हें करंट का तार पानी में पड़ा नजर आया। उन्होनें तार को काटकर अलग कर बेटे को पानी से बाहर निकाला। छाती के बल पानी में गिरा जिससे उसकी छाती बुरी तरह से झुलस गई थी। लेकिन उस समय तक आयुष की सांस चल रही थी। वह आसपास के लोगो की मदद से फौरन ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 5 फरवरी