राज्य
05-Feb-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर की पुलिस ने शहर के सभी चाकूबाजों को आज एक इकट्ठी क्लास ली। पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में कुल 50 नए और पुराने चाकूबाजों को लाकर उन्हें उठक-बैठक और पुश-अप कराकर उनकी हेकड़ी निकाल दी। इस दौरान पुलिस ने इन बदमाशों को सख्त चेतावनी दी कि वे शहर में मारपीट या चाकूबाजी जैसे अपराधों से बचें और शांति बनाए रखें। प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई इन आपराधिक गतिविधियों को रोकने और चुनाव व त्यौहारों के दौरान शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए की जा रही है। पुलिस ने अपराधियों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि यदि उन्होंने शहर में कोई भी आपराधिक गतिविधि की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 फरवरी 2025