क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर 11 फरवरी को मतदान के दिन मंत्रालय और रायपुर क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि रायपुर क्षेत्र में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होना है, और इस दिन नगरीय निकाय क्षेत्रों में छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि, मंत्रालय और अन्य नवा रायपुर स्थित कार्यालय नगरीय निकाय क्षेत्र से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय और अन्य कार्यालयों में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी नगरीय निकाय क्षेत्र के निवासी मतदाता हैं, इसलिए मतदान के दिन मंत्रालय सहित नवा रायपुर अटल नगर के कार्यालयों में भी अवकाश घोषित किया जाए, ताकि अधिकारी और कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 फरवरी 2025