क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


कोंडागांव(ईएमएस)। जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, यह घटना कराठी आलवाड़ गांव की है, जहां मंगूराम नेताम (35) और उसकी पत्नी जयंती मरकाम के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। जब युवक अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर रहा था, तो बुजुर्ग पिता पसऊराम मरकाम बेटे को समझाने पहुंचे। लेकिन बेटे ने पिता की समझाइश को नजरअंदाज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया और घर में रखे डंडे से पिता की बेदम पिटाई कर दी। डंडे से इतनी बेरहमी से मारा कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोग जब शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। युवक की पत्नी जयंती ने बेनूर पुलिस थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 फरवरी 2025