गुस्साए दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग पटना,(ईएमएस)। बिहार के पटना में सरस्वती पूजा पर प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई, इस दौरान वहां जमकर बवाल हो गया। यहां छात्रावास के छात्रों ने दुकानों के साइनबोर्ड में तोड़फोड़ कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है कि प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्रों का एक समूह अचानक उग्र हो गया और रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के साइन बोर्ड तोड़ने लगे। इस दौरान दुकानों के आगे तोड़फोड़ कर चीजें इधर उधर फेंक दी। स्थिति बिगड़ती देख दुकानदार और अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और छात्रों का विरोध करने लगे। इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। तोड़फोड़ से नाराज व्यापारियों और लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। आगजनी और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कदमकुआं इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने शाम के समय सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला था। विसर्जन जुलूस के रास्ते में बंद दुकानों का साइन बोर्ड तोड़ा दिया है। इसकी जांच की जा रही है। सिराज/ईएमएस 05फरवरी25 ---------------------------------