चोरी छिपे किया प्रवेश, झेली जिल्लत वाली जिंदगी, अब निकाले जा रहे बाहर जालंधर,(ईएमएस)। घर वापस आने से सुकून नहीं मिलता रातों को नींद नहीं आती है। कनाडा और अमरीका से लौटे युवा बीच में अटके हुए हैं। छात्र वीजा लेकर पहुंचे बहुत से बच्चे छुट्टी पर वापस आ गए हैं। कई जान जोखिम में डाल अमेरिका पहुंचे, सिर्फ इसलिए कि एक रोज स्टिंकी रैट के पुछल्ले के साथ वापस भेज दिए जाएं। कनाडा में रह रहे भारतीयों की हालत बहुत ही खराब है। खासकर लड़कियों की। किराया बचाने के लिए वे अनजान युवकों के साथ रह रही हैं। वहीं एक बंदी ने अप्रोच किया था कि मैं उसे अपने कमरे में रख लूं। चमक-दमक वाली रील्स देख मैं चला तो गया, लेकिन दो महीने भी नहीं टिक पाया। वहां न काम है, न इज्जत। यही हाल अमेरिका में भी है। मीडियार रिपोर्ट में कपूरथला के सुमीत सिंह फिटनेस कोच हैं। वे कहते हैं कनाडा में अपने भी अपने नहीं। मुझे जिन्होंने बुलाया था, वही उनसे बचने लगे। खोजने पर भी काम नहीं था। सप्लाई इतनी ज्यादा हो चुकी कि डिमांड खत्म है। लोग कम पैसों में कुछ भी करने को तैयारी रहते हैं। बहुत से लोग टेंट में रहते और लंगर खाते हैं। इससे तो अपना पिंड भला। वहीं एक अन्य युवक वर्क वीजा पर कनाडा गया था। स्टूडेंट वीजा पाना अब आसान नहीं। वर्क परमिट भी कई गुना ज्यादा कीमत देने पर मिलता है। ओटावा और दिल्ली तनाव के बीच बदले वीजा नियमों ने पंजाब में काफी कुछ बदल दिया है। अंग्रेजी सिखाने वाले सेंटरों पर ताला लग गया है और वीजा दिलाने वाले एजेंट नया काम तलाश रहे हैं। बाहर गए बहुत से लोग वापस लौट चुके हैं। झेंप मिटाने के लिए वे इसे लंबी छुट्टी बताते हैं। जो बाकी हैं, वे डरे हुए है कि कब उनका भी टिकट कट जाए। पंजाब के जालंधर शहर जाइए तो घरों में जहाज के आकार की पानी की टंकियां दिख जाएंगी। इससे सटा हुआ है कपूरथला। एनआरआई बेल्ट कहलाते इस हिस्से में बच्चे पतंग भी उड़ाते हैं तो कनाडा के झंडे वाली। यहां सरसराती गाड़ियों के आगे-पीछे कनाडा ही नहीं, यूएस और यूरोप के झंडे दिख जाएंगे। सड़क पर चलता हर चौथा इंसान बाहर रहकर आ चुका जो बाकी हैं, वो जाने की तैयारियों में हैं। तेज चलती गाड़ी में हाल में एकदम से ब्रेक लगता दिखा। कनाडा ने वीजा रूल्स में सख्ती कर दी। बदली हुई अमेरिकी सरकार भी वेलकम के खास मूड में नहीं है। छापेमारियां हो रही हैं अवैध ढंग से पहुंचे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। सिराज/ईएमएस 05फरवरी25 -------------------------------