रायपुर(ईएमएस)। नगर पालिका परिषद अभनपुर के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण व लेखा परीक्षण टीम द्वारा अभ्यर्थियों के लेखों की जांच की गई। व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने इस जांच का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए लेखों की जांच की। इस दौरान, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी उत्रसेन गहिरवारे और भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी शिवनारायण बघेल निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुए। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री बघेल ने 04 फरवरी को कार्यालयीन समय तक उपस्थित होकर अपना लेखा प्रस्तुत किया, लेकिन श्री गहिरवारे जांच के लिए नहीं पहुंचे। इस पर व्यय प्रेक्षक श्री गजभिये ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री गहिरवारे को पुनः नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, व्यय अनुवीक्षण टीम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि अभ्यर्थी सही तरीके से अपने लेखा प्रस्तुत करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 फरवरी 2025