क्षेत्रीय
रायपुर(ईएमएस)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखाओं का परीक्षण किया। इस दौरान, व्यय अनुवीक्षण व लेखा परीक्षण टीम के साथ शास. हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरा-नवापारा में स्थित व्यय अनुवीक्षण सेल में लेखाओं की जांच की गई। श्री गजभिये ने निगरानी दल को निर्देशित किया कि वे कार्यों का पालन मैदानी स्तर पर करें और सभी अभ्यर्थियों के लेखों को उचित रूप से लिया जाए। उन्होंने व्यय अनुवीक्षण टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि लेखा प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो।