ज़रा हटके
05-Feb-2025
...


बिलासपुर(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ऑपरेशन के दौरान एक युवक के पेट से 33 सिक्के बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये है। पेट दर्द की शिकायत के बाद युवक अस्पताल पहुंचा था और जांच रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं शहर का यह मामला है और यहां पर निजी अस्पताल में डॉक्टर ने 33 वर्षीय युवक के पेट से ऑपरेशन के जरिए 300 रुपये के 33 सिक्के निकाले हैं। इन सिक्कों का वजन 247 ग्राम था। पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन युवक को 31 जनवरी को अस्पताल लाए थे। डॉक्टर ने विभिन्न टेस्ट किए और एंडोस्कोपी के बाद पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं। डॉक्टर ने ऑपरेशन करके युवक के पेट से दो, दस और बीस रुपये के 33 सिक्के निकाले। डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है। जानकारी के अनुसार, यह युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है। वीरेंद्र/ईएमएस/05फरवरी2025 -----------------------------------