क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है। रविवार रात तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु गांव में दो निर्दोष युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या का शिकार हुए युवकों की पहचान 32 वर्षीय राजू कारम और 27 वर्षीय मुन्ना माडवी के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सलियों ने इन दोनों युवकों को उनके घरों से खींचकर जंगल में ले गए, जहां एक जन अदालत लगाकर उनसे पूछताछ की गई। बाद में उन्हें धारदार हथियार से बेरहमी से मार डाला गया। नक्सलियों ने शवों के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें हत्या का कारण मुखबिरी का शक बताया गया है। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तर्रेम थाना में दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई, और एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच चुका है और इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, और खासकर पंचायत चुनाव के करीब होने के कारण इन घटनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार अभियान पर असर पड़ सकता है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)05 फरवरी 2025