ग्वालियर ( ईएमएस ) । उप नगर ग्वालियर में निरंतर हो रहें विकास कार्यों की श्रृंखला में एक और नया आयाम जुड़ गया है। मध्य सरकार के लोक निर्माण विभाग ने ग्वालियर उप नगर के दो प्रमुख मार्गों के निर्माण हेतु 2277.48 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सड़क निर्माण कार्य को हरी झंड़ी दे दी है। उल्लेखनीय है कि उप नगर ग्वालियर में शिन्दे की छावनी से मानसिक आरोग्य चिकित्सालय (मेंटल हॉस्पिटल) मार्ग तथा दुर्गादास चौराहा से सागरताल चौराहे से बहोडापुर चौराहे मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक तथा राज्य सरकार ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया था। लोक निर्माण विभाग ने उनके आग्रह को जब का तस स्वीकार करते हुए शिन्दे की छाबनी से मेंटल हॉस्पिटल तक कुल 2.11 किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क मार्ग के लिए 749.88 लाख रुपए तथा दुर्गादास चौराहा से सागरताल चौराहे से बहोडापुर चौराहा कुल 5.27 किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क मार्ग हेतु1527.60 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए। उक्त दोनों सड़क मार्गों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इन सड़क मार्गों के निर्माण से ग्वालियर उप को बेहतर सड़क नेटवर्क मिलेगा और यातायात आसान और सुविधाजनक होगा।