05-Feb-2025
...


बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रहे राहुल द्रविड की कार को टक्कर मारे जाने का एक मामला सामना आये है। द्रविड़ की कार को एक ऑटो-रिक्शा ने टक्कर मारी थी। इससे आम तौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ गुस्से में आ गये। द्रविड़ का ये गुस्से वाला रुप देखकर लोग हैरान रह गये। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें द्रविड़ ऑटो ड्राइवर से गुस्से में बात करते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ की कार को एक मालवाहक ऑटो ने टक्कर मार दी हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई है कि द्रविड़ गाड़ी स्वयं चला रहे थे या उनके साथ ड्राइवर था। ये मामला बेंगलुरु के व्यस्त इलाके कनिंघम रोड का है। इस दौरान ऑटो चालक ने ट्रैफिक में फंसी द्रविड़ की कार को पीछे से टक्कर मारी। द्रविड़ ने ऑटो चालक का संपर्क नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट किया और फिर वहां से चले गए। घटना के बारे में और जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। यह घटना शाम 6:30 बजे के आसपास हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। गिरजा/ईएमएस 05 फरवरी 2025