क्षेत्रीय
05-Feb-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर पुलिस ने चोरी के एक मामले में शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, और इस सफलता का श्रेय आज के साइंस युग में विकसित तकनीकों, खासकर सीसीटीवी कैमरे को जाता है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। थाना बोधघाट में प्रार्थी धनराज खत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके कुम्हार पारा स्थित गोदाम से ए-4 साइज के 74 पेपर बंडल चोरी हो गए थे। चोर ने गोदाम का ताला तोड़कर यह चोरी की थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने एक टीम का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। संदेही करण दास (उम्र 22 वर्ष), निवासी सनसिटी अटल आवास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने पेपर बंडल चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर 44 बंडल पेपर बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश उसेंडी, प्रधान आरक्षक रोहित मंडावी, आरक्षक होरी लाल आर्मो और राकेश मंडावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ईएमएस(संजय कुमार जैन)05 फरवरी 2025