जगदलपुर(ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में महिला व्यापारी की अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बोधघाट में रायपुर निवासी श्रीमती अनुसुईया साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र गोविंद साहू का रायपुर में टाइल्स और सेनेटरी का शोरूम है, जिसकी एक शाखा जगदलपुर में गोविंद गोपाल टाइल्स एंड सेनेटरी के नाम से संचालित की जा रही थी। इस शोरूम के सुचारु संचालन के लिए प्रार्थिया ने रीता बेन चोपड़ा के नाम से किरायानामा तैयार किया था और आरोपी ओम श्रीवास्तव को प्रति टाइल्स ₹10 के कमीशन पर मैनेजर के रूप में नियुक्त किया था। कुछ समय बाद, जब प्रार्थिया ने शोरूम एवं गोदाम का औचक निरीक्षण किया, तो उन्हें ₹11,21,125 की गड़बड़ी नजर आई। आरोपी से हिसाब मांगे जाने पर उसने उधारी में सामान देने की बात कही, लेकिन जब इसकी क्रॉस-चेकिंग की गई तो यह दावा गलत निकला। इसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम प्रकाश श्रीवास्तव (उम्र 49 वर्ष), निवासी विजय वार्ड, जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया। मामले को सुलझाने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव तथा आरक्षक कामदेव दर्रो एवं प्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईएमएस(संजय कुमार जैन)05 फरवरी 2025