राज्य
05-Feb-2025
...


खैरागढ़(ईएमएस)। खैरागढ़ वन मंडल में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि के बाद वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। 3 फरवरी को मजदूरों ने जंगल में बाघ को देखने की पुष्टि की, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वन विभाग ने ड्रोन कैमरों और गश्त टीमों की मदद से बाघ की हर गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी है। बीते कई दिनों से खैरागढ़-डोंगरगढ़ के जंगलों में बाघ की आहट महसूस की जा रही थी, लेकिन अब इसके प्रत्यक्ष दर्शन के बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है। आम नागरिकों को जंगल में अनावश्यक रूप से न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति बिना कारण जंगल में घूमता पाया गया, तो उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खैरागढ़ डीएफओ आलोक तिवारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात के समय घरों से बाहर न निकलें। अकेले या सुनसान इलाकों में जाने से बचें। अगर बाघ दिखे या उसकी मौजूदगी के संकेत मिलें, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। अफवाह न फैलाएं और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। खैरागढ़ और डोंगरगढ़ के जंगल जैव विविधता से भरपूर हैं। 1990 तक इस क्षेत्र में कई बाघों का निवास था। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि स्थानीय समुदाय को संरक्षण प्रयासों में शामिल किया जाए, तो यह इलाका फिर से वन्यजीवों के लिए आदर्श आवास बन सकता है और इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 फरवरी 2025