व्यापार
05-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपनी एफ77 सुपरस्ट्रीट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लांच की है जिसकी शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एफ77 मैक 2 की तरह दो वेरिएंट में आती है – स्टैंडर्ड और रिकॉन। नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग आज से शुरू हो रही है, और डिलीवरी मार्च 2025 में शुरू होगी। इसके रेंज 211 किमी और टॉप स्पीड 151 केएमपीएच है। एफ77 सुपरस्ट्रीट के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2,99,000 रुपये है, जबकि रिकॉन वेरिएंट की कीमत 3,99,000 रुपये है। दोनों कीमतें शुरुआती और एक्स-शोरूम हैं। नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। यह टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेलर व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल-पीस हैंडलबार के साथ आती है जो मैक 2 की तुलना में चौड़ी और ऊंची है। इसके अलावा,अपराइट राइडिंग को ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए फुटपेग की पोजीशन में भी बदलाव किया गया है।अल्ट्रावायलेट एफ77 सुपरस्ट्रीट को बेहतर राइडिंग एर्गोनॉमिक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि नई लॉन्च की गई मोटरसाइकिल में अपराइट राइडिंग पोजीशन दी गई है जो सिटी कम्यूट और शार्ट राइड्स को आरामदायक बनाती है। सुदामा/ईएमएस 05 फरवरी 2025