व्यापार
05-Feb-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को सकारात्मक शुरुआत हुई। वहीं आज एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत रही। आज जनवरी के सर्विस पीएमआई आंकड़ों सहित देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणामों पर बाजार की नजरें रहेंगी। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीबाई) की छह सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की आज होने वाली बैठक पर भी निवेशकों की नजरें रहेंगी। इस बैठक में करीब पांच साल में पहली बार रीपो रेट कम किये जाने की संभावना है। अभी 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी अभी 27 सितंबर के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से तकरीबन 8.6 फीसदी और 9.7 फीसदी नीचे हैं। ये आंकड़े विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के साथ-साथ धीमी आर्थिक और कंपनियों के तिमाही परिणामों से प्रभावित हुए है। अमेरिकी शेयरों में तेजी के बाद बुधवार को एशिआई बाजारों में भी तेजी रही। घरेलू मोर्चे पर निवेशक स्विगी, ज़ाइडस लाइफ और कमिंस जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही परिणामें पर नजर रहेगी। इसके साथ ही बाजार टाइटन, टाटा पावर, व्हर्लपूल और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज समेत कई अन्य कंपनियों के परिणामों पर भी आधारित रहेगा। वहीं गत दिवस बाजार तेजी के बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 05 फरवरी 2025