राष्ट्रीय
05-Feb-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने मतदान करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बतला दिया कि वोट किसे डाला। उनकी एक्स पर की गई इस पोस्ट पर राजनीतिक गलियारे में विवाद खड़ा हो गया है। कईयों ने कहा- यह कृत्य चुनाव नियमों के खिलाफ है, कार्रवाई होनी ही चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सुबह-सुबह मतदान करने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दे दिया है। उनकी इस पोस्ट पर जहां सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी केबीएस सिद्धू ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह मतदान संचालन नियम, 1961 के नियमों के खिलाफ है। दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने सुबह 7 बजे अपनी पत्नी के साथ मतदान किया और बीजेपी के लिए। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा किए गए मतदान प्रबंधों की भी सराहना की और आम आदमी पार्टी (आप) को हराने की उम्मीद जताई। इस पोस्ट पर राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व आईएएस अधिकारी सिद्धू ने तो इस पोस्ट को गुप्त मतदान के नियमों का उल्लंघन करार दिया है। उन्होंने कहा कि मतदान संचालन नियम, 1961 के नियम 39 के तहत कोई भी मतदाता सार्वजनिक रूप से यह नहीं बता सकता कि उसने किसे मतदान किया है। नियमानुसार, मतदान के दिन या उससे 48 घंटे पहले ‘साइलेंट पीरियड’ लागू होता है, जिसके दौरान किसी भी माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश प्रतिबंधित होती है। ऐसे में नियमानुसार उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। हिदायत/ईएमएस 05फरवरी25