मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं (एसएससी) और कक्षा 12वीं (एचएससी) परीक्षाओं के दौरान नकल मुक्त माहौल बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। राज्य में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके जरिए हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस पहल की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र के बाहर होने वाली गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इन उपायों से परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च तक होगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक होगी। पिछले साल स्कूल शिक्षा विभाग ने हर स्कूल और कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया था। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि इस आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इसलिए, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नकल-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए छात्रों के साथ-साथ निरीक्षकों और केंद्र निदेशकों पर भी निगरानी रखने की प्रणाली अपनाने का निर्णय लिया था। हालाँकि, इस निर्णय का पूरे राज्य में विरोध हुआ। अंततः बोर्ड ने अपना निर्णय पलट दिया और 2018 से 2024 के बीच जिन केंद्रों पर नकल के प्रकार सामने आए थे, वहां के पर्यवेक्षकों और केंद्र निदेशकों को बदलने का निर्णय लिया। अब परीक्षा इसी संशोधित नीति के अनुसार आयोजित की जाएगी। संजय/संतोष झा- ०५ फरवरी/२०२५/ईएमएस