छत्रपति संभाजीनगर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक नामी बिल्डर के 7 वर्षीय बेटे का मंगलवार रात फिरौती के लिए अपहरण किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अपहरण की घटना घर से मात्र 100 मीटर दूर सेंट्रल मॉल से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पिता-पुत्र दोनों एक साथ घर से निकले थे। वे दोनों टहलने के लिए बाहर गए थे। पिता आगे चल रहे थे, बेटा साइकिल पर पीछे-पीछे चल रहा था। तभी अचानक एक काले रंग का चार पहिया वाहन आया और बच्चे को उसके पिता की आंखों के सामने से उठा ले गया। पुलिस के अनुसार चार पहिया वाहन से तीन लोग उतरे, बच्चे को साइकिल से उठाया और कार में ले गए। यह पता चला है कि वाहन पहले जयभवानी नगर की ओर गया और फिर सिडको के रास्ते शहर से बाहर भाग गया। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे सिडको एन-4 में घटी। अपहृत लड़के का नाम चैतन्य सुनील तुपे है। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। साथ ही आरोपी और अपहृत बच्चे की गहन तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आरोपियों ने बिल्डर से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। दरअसल अपहरण की घटना के महज 20 मिनट बाद पिता को आरोपियों का फोन आया, जिसमें दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई और धमकी दी गई कि अगर वह अपने बेटे को जिंदा चाहते हैं तो पैसे लेकर आएं, वे उन्हें जगह और समय बता देंगे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने फोन का पता लगाया तो पाया कि वह सिल्लोड के पास बंद हो गया। चूंकि लड़के का पिता एक बिल्डर है, इसलिए उनके कार्यस्थल पर काम करने वाले मजदूरों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा, रिकॉर्ड पर मौजूद अपराधियों की जांच भी चल रही है। पुलिस की कुल 4 टीमें बच्चे की तलाश में लगी हैं। संतोष झा- ०५ फरवरी/२०२५/ईएमएस