राज्य
05-Feb-2025


::पहले 5 से 10 फरवरी तक होना था:; इन्दौर (ईएमएस) समग्र पोर्टल अपग्रेडेशन के तहत समग्र पोर्टल को वर्जन 2.0 में अपग्रेड किया जा रहा है। लोक सेवा केंद्र प्रबंधक एमपीएसईडीसी द्वारा पूर्व प्रसारित सूचना के अनुसार इस अपग्रेडेशन के कारण पोर्टल 5 फरवरी से 10 फरवरी तक बंद रहना था। एमपीएसईडीसी ने इस निर्धारित समय में परिवर्तन करते बताया है कि सर्वर माइग्रेशन का कार्य दिनांक 07/02/2025 रात्रि से दिनांक 14/02/2025 रात्रि तक किया जाना प्रस्तावित है। इस अवधि मे लगभग 7 दिवस तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। कृपया अप्रत्याशित स्थितियों से बचने के लिए समग्र पोर्टल पर निर्भर गतिविधियों को अग्रिम रूप से सुनियोजित करने का कष्ट करें। एमपीएसईडीसी प्रबंधक के अनुसार एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस (सामग्र पोर्टल / एसपीआर पोर्टल / बीपीएल पोर्टल / वेब सर्विसेस फॉर अपी) को शीघ्र ही नये सर्वर इंफ़ा (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है। नए सर्वर इंफ़ा (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सेवाएँ प्रदान की जा सकेंगी। उन्होने समग्र पोर्टल के सभी उपयोगकर्ताओं को सूचित करते बताया कि परिवार प्रवासन (माइग्रेशन) हेतु अनुरोध की एक नवीन प्रक्रिया, समग्र पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। आनन्द पुरोहित/ 05 फरवरी 2025