ट्रेंडिंग
05-Feb-2025
...


प्रयागराज,(ईएमएस)। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को त्रिवेणी संगम पहुंचकर पवित्र स्नान किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने स्नान के बाद गंगा आरती की और देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। संगम में पवित्र स्नान के बाद पीएम मोदी ने गंगा नदी के तट पर विधिवत पूजा-अर्चना की और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष अनुष्ठान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले कई प्रमुख हस्तियां भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं, जिनमें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अन्य केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के चलते श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों करोड़ों भक्त देश-विदेश से आकर गंगा स्नान कर रहे हैं और साधु-संतों के प्रवचनों में भाग ले रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हजारों पुलिसकर्मी और विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हिदायत/ईएमएस 05फरवरी25