नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान होना है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पूरी जान झोंक दी है। इस चुनाव में तीनों ही पार्टियों ने खूब बड़े बड़े वादे किए। सभी ने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली और पानी के साथ-साथ महिलाओं को हर महीने सम्मान राशि, युवाओं के लिए आर्थिक मदद, ऑटो वालों की मदद जैसे कई ऐलान किए हैं। वोट डालने से पहले एक बार तीनों पार्टियों के घोषणा पत्र की बड़ी बातों पर नजर डाल लीजिए। पिछले विधानसभा चुनाव में 10 गारंटी देने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिल्ली की जनता को रिझाने के लिए 15 गारंटी दी हैं। पिछले महीने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी करते वक्त अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने जो कहा है, उसे वो करके भी दिखाएंगे। केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। इसके अलावा उनके बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा देने और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों का 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस कराने की भी घोषणा की है। इसके अलावा दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड रखने के लिए भी दिल्ली सरकार की तरफ से फंड देने का ऐलान किया गया है। किराए पर रहने वाले लोगों को भी फ्री बिजली और पानी की सुविधा का लाभ दिलाने की घोषणा की गई है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/फरवरी