क्षेत्रीय
05-Feb-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के मुलुंड इलाके में 53 साल की एक महिला ने एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। महिला का नाम सुनीता येवले है और वह मधुमेह, हृदय रोग और नेत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। मूल रूप से पुणे के दौंड की रहने वाली 53 वर्षीय महिला सुनीता हाल ही में मधुमेह के इलाज के लिए अपनी बहन के पास रहने के लिए मुंबई आई थीं। मुलुंड पुलिस के अनुसार सुनीता पिछले 27 वर्षों से मधुमेह से पीड़ित थी। दो वर्ष पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था और वह आंखों की समस्या से भी जूझ रही थीं। उनका मुंबई के जे.जे. अस्पताल में इलाज किया जाना था। परिवार इस बात से स्तब्ध है कि इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया। सुनीता ने मंगलवार दिनांक 4 फरवरी को अपनी बहन की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सुनीता की बहन, पति और बेटे के बयान दर्ज कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह लंबी बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान थी, जिसके कारण उसने यह आत्मघाती निर्णय लिया। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- ०५ फरवरी/२०२५/ईएमएस