क्षेत्रीय
05-Feb-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्व प्रधान में 18 फरवरी को होने वाले ब्राह्मण बुजुर्ग महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ब्रह्म दत्त पांडे शास्त्री श्याम बाबू शर्मा योगेंद्र दीक्षित मीनू द्विवेदी आशा त्रिपाठी मंजू मिश्रा ने प्रेस को जानकारी दी कि सकल ब्राह्मण महासमिति की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रचना गौड़ द्वारा हरिद्वार से एवं श्रीमती अनीता दीक्षित द्वारा महाकुंभ प्रयागराज से गंगा का जल लाया जा रहा है। ब्राह्मण बुजुर्ग महोत्सव में गंगा पूजन किया जाएगा। आज गुप्त नवरात्रि पर्व पर बुधवार को ब्राह्मण बुजुर्ग महोत्सव के आमंत्रण पत्र का पूजन सायंकाल ठीक 4:00 बजे सनातन धर्म मंदिर पर श्री गणेश जी के मंदिर एवं श्री संतोषी माता मंदिर पर पूजन समारोह होगा। जिसके मुख्य अतिथि पंडित गिरिराज गुरुजी प्रवक्ता, सकल ब्राह्मण महासमिति तथा अध्यक्षता सनातन धर्म मंदिर के पुजारी श्री रमाकांत जी करेंगे। मुख्य आचार्यत्व पंडित ब्रह्म दत्त पाण्डेय शास्त्री जी में होगा। पूजन के साथ वितरण प्रारंभ किया जाएगा। धर्म प्रेमी विप्रजन, मातृशक्ति ,युवा शक्ति समय पर सादर आमंत्रित है। समापन सायं 4 -22 बजे होगा।