वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान और आदेशों के लिए पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गए हैं। अब उन्होंने ईरान को खुले तौर पर धमकी देते हुए कहा कि यदि मेरी हत्या की कोशिश हुई तो पूरा ईरान खत्म कर दूंगा।उन्होंने अपने सलाहकारों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार को अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि परमाणु हथियार तैयार करने के आरोपों को लेकर वह ईरान पर दबाव की नीति लागू करने की योजना बना रहे हैं। ये धमकी के पीछे की वजह ये है कि मैनहेटन की अदालत में पेश हुए आपराधिक शिकायत के अनुसार, ईरान में रहने वाले शकेरी ने एफबीआई को बताया था कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवॉल्युशनरी गार्ड के एक शख्स ने उन्हें बीते सितंबर में दूसरे कामों को रोककर ट्रंप को 7 दिनों में मारने का प्लान बनाने के आदेश दिए थे। तेहरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने के आदेश पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, अगर वो ऐसा करते हैं, तो वो पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे...। कुछ भी नहीं बचेगा। खबर है कि साल 2020 में ट्रंप ने स्ट्राइक के निर्देश दिए थे, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स के नेता कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। अधिकारी लंबे समय से ट्रंप और अन्य के खिलाफ ईरान की धमकियों पर नजर रख रहे हैं।पेन्सिलवेनिया में हुई रैली से पहले ईरान की धमकी के चलते ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उस रैली में ट्रंप के कान में गोली लगी थी। हालांकि, अधिकारियों ने तब यह भी कहा था कि वह नहीं मानते कि इस हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ है। नवंबर में भी न्याय विभाग ने ऐलान किया था कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के मारने की ईरान की साजिश को फेल कर दिया था। विभाग ने ईरान के अधिकारियों पर 51 साल के फरहाद शकेरी को सितंबर में ट्रंप पर नजर रखने और हत्या के निर्देश दिए थे। तब ईरान के अधिकारियों ने आरोपों को खारिज कर दिया। विदेश प्रवक्ता इस्माइल बाघी ने दावा किया था कि यह इजरायल से जुड़े समूह की साजिश थी, ताकि ईरान और अमेरिका के रिश्तों को प्रभावित किया जा सके। वीरेंद्र/ईएमएस/05फरवरी2025