05-Feb-2025
...


पाकिस्तान जैसे छोटे मुल्क के लिए कितना बढ़ा चैंलेज करांची,(ईएमएस)। भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट संसद में पेश कर दिया है। बजट में 6.81 ट्रिलियन रुपये (78.70 अरब डॉलर) का रक्षा खर्च प्रस्तावित है।बजट में आधुनिकीकरण और रक्षा खरीद पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। जानकारों का कहना है कि भारत ने रक्षा बजट में चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखकर सेना को आधुनिक बनाने का प्रयास किया है। वहीं,दूसरी ओर भारत के रक्षा बजट को देखकर पाकिस्तान में टेंशन है। राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने कहा, “चीन बड़ी ताकत है, लेकिन इस्लामाबाद में इससे टेंशन बढ़ने वाली है। चीमा ने कहा, “भारत ने अपना रक्षा बजट फिर से बढ़ा दिया है। इसके अलावा भारत ने मालदीव और अन्य पड़ोसी देशों को मदद भी बढ़ा दी है। यह उसकी पूरे क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश है। पाकिस्तानी जानकार चीमा ने बताया कि भारत के इस साल का बजट पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है। इससे यह साफ है कि यह पाकिस्तान जैसे छोटे मुल्क के सामने कितना बड़ा चैलेंज पेश होने वाला है। भारत भले ही यह कहे कि ये सुरक्षा के लिए है, लेकिन भारत लगातार खतरनाक हथियार खरीद रहा है। पाकिस्तानी जानकार चीमा ने कहा, “भारत लगातार अपनी सेना को आधुनिक और बेहतर बनने में जुटा है। इससे साफ जाहिर है कि उसकी नजर पाकिस्तान और चीन पर है। इतना ही नहीं भारत नए एयरक्राफ्ट खरीद रहा है। हवा में ताकत बढ़ाने के पीछे वजह पाकिस्तान है। वहां नहीं चाहता कि 2019 के जैसी स्थिति फिर से पैदा हो। चीमा ने कहा, “भारतीय सेना के पास बहुत पैसा है। सवा सौ अरब बीते साल का अभी भी उनके पास बाकी है, जो अभी खर्च नहीं हो सका है। फिलहाल वे इस पर काम कर रहे हैं कि ये पैसा कैसे खर्च होगा। उन्होंने कहा, “भारत अपनी फौज की संख्या भी बढ़ाकर 20 लाख तक लेकर जाने की योजना बना रहा है ताकि वह चीन से सीधे तौर पर मुकाबला कर सके। वहीं, पाकिस्तान के पास मात्र 4-5 लाख की ही फौज है। आशीष/ईएमएस 05 फरवरी 2025