लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खराब फार्म के कारण आलोचना झेल रहे भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन किया है। पीटरसन ने कहा कि विराट और रोहित ने क्या किया है ये सभी जानते हैं इसलिए इन्हें कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ये दोनो ही आने वाले समय में भारतीय टीम की ओर से खेलते रहेंगे। विराट और रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब रहा था। ये दोनो ही हाल में रणजी ट्रॉफी में भी रन नहीं बना पाये हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में इन दोनो पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। पीटरसन ने कहा कि कोहली और रोहित को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। ये दोनो ही खेल के दिग्गज हैं। उन्होंने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है, वे खेल के दिग्गज हैं।ये दोनो ही 35 और 36 साल की उम्र में हैं और कुछ और साल खेल सकते हैं। पीटरसन ने कहा कि वह कोहली और रोहित दोनों को खेलते हुए देखना पसंद करते हैं और उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने 2012 में उन्हें देखा था तो उन्हें पता था कि मौजूदा भारतीय कप्तान एक विशेष प्रतिभा वाले खिलाड़ी होंगे। पीटरसन ने कहा कि मैं उन दोनों विराट और रोहित को चाहता हूं। गिरजा/ईएमएस 05 फरवरी 2025