खेल
05-Feb-2025
...


चंडीगढ़ (ईएमएस)। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने कहा है कि कि ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को अपनी गेंदबाजी को और बेहतर करना चाहिये। हरभजन के अनुसार अभिषेक आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए क्या कर सकते हैं ये सभी ने देखा है पर उन्हें अपने गेंदबाजी कौशल को निखारने पर काम करना होगा। हरभजन ने कहा कि अभिषेक के पास एक अच्छे स्पिनर बनने की सभी क्षमताएं है। ऐसे में गेंदबाजी कौशल को बढ़ाने से वह कई तरीकों से टीम के प्रति योगदान दे पायेंगे। हरभजन ने बातें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक की पारी को देखकर कही हैं। उस मैच में अभिषेक ने अपनी पारी 13 छक्के और सात चौके लाकर 135 रन बनाये थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए थे जिससे भारतीय टीम बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। अपने शुरुआती टी20 करियर में अभिषेक ने अब तक 19 ओवर में 6 विकेट लिए हैं। हरभजन ने कहा कि मैं अभिषेक को कुछ और गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं। वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। जब मैंने उसे अपने करियर की शुरुआत में देखा, तो मैंने देखा कि उसकी सीम स्थिति उत्कृष्ट थी। हालांकि, वह अपनी गेंदबाजी में उतना प्रयास नहीं करता जितना उसे करना चाहिये। जब भी वह मुझसे मिलता है, मैं उसे याद दिलाता हूं कि उसे गेंदबाजी करने की भी जरूरत है। बल्लेबाजी उनका पहला प्यार है और वह इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करना जारी रखेंगे पर वह निश्चित रूप से अपनी गेंदबाजी पर अधिक काम कर सकते हैं। उनमें एक अच्छे बाएं हाथ के स्पिनर के सभी गुण मौजूद हैं। हरभजन ने साल 2017 में अभिषेक शर्मा के साथ पंजाब के लिए खेले मैच को याद किया। उन्होंने कहा कि अपने पहले ही मैच में वह निडरता से खेला। महज 17 साल की उम्र में अभिषेक ने 94 रन बनाए और 4 मैचों में 202 रन बनाए। हरभजन बोले,वह शुरू से ही निडर थे। उन्हें गेंदबाज की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं है अगर गेंद उनके दायरे में है तो वह शॉट के लिए जाएंगे। गिरजा/ईएमएस 05 फरवरी 2025