क्षेत्रीय
05-Feb-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | विद्याधाम में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव 9 फरवरी से आरंभ होगा। इसमें शामिल होने के लिए आचार्य विद्यासागर के शिष्य सौम्य सागर, निश्चल सागर एवं निरापद सागर महाराज सिद्ध क्षेत्र थूवोन जी से 175 किमी का पदविहार कर संभवतः 11 फरवरी तक ग्वालियर आ जाएंगे। ग्वालियर से गए जैन समाज के श्रद्धालु उनके विहार में साथ हैं। यहां विद्याधाम में गुरुवार को आचार्य विद्यासागर के प्रथम समाधि दिवस पर दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा। गुरुदेव की श्रद्धा एवं भक्ति को समर्पित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो होंगे ही, इसके अलावा दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी आयोजित होगी। संगोष्ठी में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान, आचार्यश्री के सन्यास जीवन, व्यक्तित्व, धर्म एवं अध्यात्म एवं समाज के प्रति उनके परोपकारी कार्यों पर विचार मंथन करेंगे। विशेष धर्मसभा भी आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी के प्रतिदिन दो सत्र होंगे।