मनोरंजन
05-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए सुनीता ने स्पष्ट किया है कि उनके और गोविंदा के बीच कोई समस्या नहीं है और उन्हें कोई भी अलग नहीं कर सकता। सुनीता आहूजा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता। हमारे बीच मस्ती-मजाक चलता रहता है, लेकिन घर में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इसे तोड़ने की कोशिश करते हैं। मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगी क्योंकि साईं बाबा मेरे साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी शादीशुदा रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि रिश्ता कमजोर हो गया है। अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुनीता ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा, अपने-अपने पति को संभालकर रखो, जैसे मैंने रखा है। पति क्रिकेट की तरह होते हैं, कभी अच्छे तो कभी खराब। अगर हाथ में न आए तो पकड़कर मारो (हंसते हुए)। उनके इस बयान ने यह जाहिर कर दिया कि उनकी और गोविंदा की बॉन्डिंग अब भी मजबूत बनी हुई है। इससे पहले सुनीता ने बताया था कि उनके पास दो घर हैं—एक बंगला और एक अपार्टमेंट। वह अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हैं, जबकि गोविंदा बंगले में रहना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि गोविंदा को बातें करना बहुत पसंद है और वह दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं, जबकि सुनीता और उनके बच्चे शांति पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, हम बहुत कम बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादा बोलने से एनर्जी खत्म हो जाती है। गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल से ज्यादा हो चुके हैं। 1987 में जब गोविंदा बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे थे, तब दोनों ने शादी की थी। अब सुनीता ने साफ कर दिया है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है और उनकी बॉन्डिंग पहले जैसी मजबूत है। बता दें कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही थीं। इस साल की शुरुआत में सुनीता ने खुलासा किया था कि वह अपने पति से अलग रहती हैं, जिसके बाद से यह चर्चा तेज हो गई थी कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है। सुदामा/ईएमएस 05 फरवरी 2025