मुंबई (ईएमएस)। बिग बॉस 18 में अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने अपनी जर्नी के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। शिल्पा शिरोडकर 102 दिनों तक घर में रही और फिनाले तक पहुंचीं, लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने अपने बिग बॉस के सफर के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अपने परिवार से पूरा सपोर्ट नहीं मिला, खासकर जीजा महेश बाबू और बहन नम्रता शिरोडकर से। शिल्पा ने कहा, किसी भी रिश्ते को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट से नहीं तौलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि वह बिग बॉस में अपनी पहचान के लिए गई थीं और इस शो में वह महेश बाबू की साली या नम्रता की बहन नहीं, बल्कि शिल्पा शिरोडकर के तौर पर गई थीं। शिल्पा ने यह भी स्पष्ट किया कि महेश बाबू जैसे सुपरस्टार का उनके प्रोफेशनल लाइफ में होना जरूरी नहीं था। शिल्पा ने बताया कि महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर दोनों ही बहुत शांत स्वभाव के लोग हैं और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। इसके कारण लोग उनकी खामोशी का गलत मतलब निकालते हैं। शिल्पा ने कहा, महेश बाबू एकांत में रहने वाले इंसान हैं, लेकिन वो रूड नहीं हैं। जब भी परिवार में किसी को उनकी जरूरत होती है, वो हमेशा ही मौजूद रहते हैं। अपनी बहन नम्रता के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि बिग बॉस के दौरान जब वह हैदराबाद में थीं, तो उनकी बहन नम्रता ने उनकी बेटी अनुष्का का ख्याल रखा। शिल्पा ने यह भी साझा किया कि उनकी बहन और जीजा की बेटी नितारा के साथ उनका रिश्ता काफी करीब है। सुदामा/ईएमएस 05 फरवरी 2025