मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के जन्मदिन पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक थ्रौबैक तस्वीर शेयर की, जिसने सबका ध्यान खींचा। तस्वीन में जैकी श्रॉफ एक बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। यह बेबी कोई और नहीं, बल्कि आज की टॉप एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं। अनन्या पांडे ने इस थ्रौबैक तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और जैकी श्रॉफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तस्वीर में अनन्या जैकी की गोद में एक छोटे बच्चे के रूप में दिख रही हैं, और उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “हम बहुत आगे निकल आए हैं।” इस थ्रौबैक तस्वीर को देखकर लोगों को अनन्या के शुरुआती दिनों की याद आई। अनन्या पांडे ने 2019 में स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वह तारा सुतारिया के साथ थीं और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म हिट रही थी, और इसके लिए अनन्या को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। अब अनन्या पांडे की उम्र 26 साल है और वह 74 करोड़ रुपए की मालकिन बन चुकी हैं। उन्होंने अपनी कमाई और सफलता की यात्रा में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके अलावा, हाल ही में वह और जैकी श्रॉफ स्पॉटिफाई के विज्ञापन में साथ नजर आए थे, जिसमें दोनों ने एक दूसरे की नकल करते हुए मजेदार डायलॉग्स दिए थे। अनन्या और जैकी की यह मजेदार नोकझोंक विज्ञापन में देखने को मिली, जिसमें अनन्या जैकी के मशहूर अंदाज में कहती हैं, “भिडू बनना बहुत आसान है, दिसंबर में ठंडी, भिंडी में चौकंडी, क्या बोलता है?” जैकी इस पर अनन्या की नकल करते हुए कहते हैं, “मैं अपनी जीभ को अपनी नाक से लगा सकता हूं। मेरे ग्लूटेन में ग्लूटेन है क्या?”दोनों की जोड़ी ने इस विज्ञापन को और भी मजेदार बना दिया। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने 68 साल की उम्र में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, और इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। सुदामा/ईएमएस 05 फरवरी 2025