बालाघाट (ईएमएस). आठवीं ओपन अंतरराष्ट्रीय ऑल स्टाइल कराते प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 2 फरवरी के मध्य आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम राजीव गांधी इंडोर एसी पोर्ट स्टेडियम में किया गया। खेल और युवा कल्याण विभाग कराटे सेंटर प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश एवं श्रीलंका के खिलाड़ी व आफिशियल्स अधिकारी शामिल हुए। करीब एक हजार खिलाडिय़ों ने अपने-अपने वर्गों में भाग लेकर पदक अर्जित किए। उन्होंने बताया कि इस ओपन प्रतियोगिता में बालाघाट जिले से आठ खिलाड़ी दिव्यांश अम्बागडे, तिव्शा सोमनकर, विजय बोरीकर, कनक सिंग उईके, पृथ्वी सिंह उईके, करन चौधरी, आदित्य राणा और साहिल तुमसरे ने काता और कुमीते वर्गों में सब जूनियर, कैडेट और सीनियर बालक-बालिका में हिस्सा लेकर स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों ने अलग-अलग विधाओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश और जिले देश का नाम गौरवांवित किया। खिलाडिय़ों की सफलता पर एसपी नगेन्द्र सिंह एवं डीईओ एके उपाध्याय ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। भानेश साकुरे / 04 फरवरी 2025