क्षेत्रीय
04-Feb-2025


उत्कृष्ट कार्य पर 81 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र जारी बालाघाट (ईएमएस). मध्यान्ह भोजन की निगरानी के कार्य में जिला बेहतर स्थिति में लगातार बना हुआ है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ के मार्गदर्शन में यह कार्य प्रदेश स्तर पर सराहा जा रहा है। स्टेट लेवल से जारी रैंकिंग में 100 प्रतिशत या इससे अधिक निरीक्षण के मामले में बालाघाट द्वितीय स्थान पर है। दो माह दिसम्बर व जनवरी की निगरानी रिपोर्ट में हरदा जनवरी में तो बालाघाट में दिसम्बर माह में सर्वाधिक निरीक्षण में प्रथम स्थान पर है। बालाघाट जिले ने दिसम्बर माह में सर्वाधिक 2715 स्कूलों में 3141 निरीक्षण कर प्रथम रहा। हरदा ने 815 स्कूलों में 993 निरीक्षण कर द्वितीय स्थान पर रहा। बालाघाट में 10 निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन नहीं बटना पाया जबकि हरदा में 2 निरीक्षण में। इसी तरह जनवरी माह में हरदा ने 815 स्कूलों में 1028 निरीक्षण किये गए। जबकि बालाघाट में 2715 स्कूलों में 3242 निरीक्षण हुए है। जिला पंचायत में मध्यान्ह भोजन प्रभारी सांत्वना अग्रवाल ने बताया कि मध्यान्ह भोजन की निगरानी का जिम्मा संबंधित बीआरसी, बीएसी और सीएसी पर है। जिला पंचायत सीईओ सराफ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अमले को प्रशंसा पत्र भी दिए है। जबकि लापरवाही करने वाले अमले को शोकॉज नोटिस भी जारी किए गए है। साथ ही प्रधान पाठक, स्व सहायता समूह और सरपंच सचिवों को भी नोटिस जारी किए गए है। इसमें परसवाड़ा बीआरसी सहित 10 सीएसी व 41 सीएसी, 3 प्रधान पाठकों, 3 स्वसहायता समूहों के अलावा 2 सरपंच व सचिवों को नोटिस जारी किए गए है। जबकि लक्ष्य से अधिक शालाओं का निरीक्षण करने वाले 9 बीआरसी, 18 बीएसी और 60 सीएसी निरीक्षकों को प्रसंशा पत्र जारी किए गए है। भानेश साकुरे / 04 फरवरी 2025