क्षेत्रीय
04-Feb-2025
...


-विश्व कैंसर दिवस पर सर्वाइकल वैक्सीन के लिए चिन्हित बालिकाओं का द्वितीय चरण टीकाकरण किया गया बैतूल (ईएमएस)। आज 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में सर्वाइकल वैक्सीन के लिए चिन्हित बालिकाओं का द्वितीय चरण टीकाकरण किया गया। इसमें लोगों के जन जागरूकता के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। इस वर्कशॉप में स्त्री रोग विशेषज्ञ व सर्वाइकल कैंसर की नोडल ऑफिसर डॉ इशा डेनियल ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी भ्रांतियां तथा समय पर उपचार न करने से होने वाले नुकसान तथा रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के वैक्सीनेशन कराए जाने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि भोपाल से आए म प्र रेडक्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस मानवता के लिए कार्य करने वाला स्वयंसेवी संगठन है तथा माता और कुपोषित बच्चों पर काम करना है इसका प्राथमिक लक्ष्य है उसी के तहत रेडक्रॉस विभिन्न जानलेवा बीमारियों एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में जन जागृति करने का पूरे प्रदेश में प्रयास कर रहा है। स्थानीय विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन स्तर पर ऐसी नीतियां बनाना चाहिए की बालिकाओं को 9 साल से 14 साल की उम्र तक वैक्सीन लगाया जा सके जिससे कि आगे चलकर होने वाले सर्वाइकल कैंसर,जैसे गंभीर रोगों से निजात एवं राहत मिल सके एवं इसका उपचार भी काफी महंगा होता है जो कि हर किसी की बस में नहीं होता इसलिए इस कैंसर की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बास्कर,समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल, सीएमएचओ डॉ रविकांत उइके सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे पूर्व सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगे, डॉ रेणुका गोहिया रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला, सचिव डॉ एचएल कसेरा, अध्यक्ष डॉ अरुण जयसिंहपुरे, नेहा गर्ग जी, नीलम वागद्रे,वंदना कुंभारे,माधुरी साबले ,कोषाध्यक्ष डॉ इमरान अली,डॉ अरुण उच्चसरे, डॉ विनय चौहान,डॉ आनंद नरवरे,सोनू सलूजा,जयदेव गयाकि,श्रीकांत अग्रवाल, धीरज हिरानी, योगी खंडेलवाल, चन्द्र प्रभा चौकीकर,भाटिया जी ,कार्यक्रम में आर एम ओ डॉ रानू वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में 193 चिन्हित बालिकाओं में से 127 बालिकाओं को वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण का टीकाकरण कार्यक्रम किया गया ताकि वे आगे जाकर इस गंभीर बीमारी से भी निजात पा सके एवं उनमे इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो सके।