-ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट सट्टा के कर्ज के रुपयों की वसूली से प्रताड़ित होकर युवक ने लगाई थी होटल में फांसी.... नर्मदापुरम (ईएमएस)। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले युवक अमित दीवान पिता देवनारायण (33) ने रविवार को बाबई रोड स्थित यशराज होटल के कमरा नंबर 203 में कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से मृतक का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था ,जिसमें ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट सट्टा के कर्ज के रुपए देने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का कारण लिखा हुआ था,जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सुसाइड नोट आधा अंग्रेजी और आधा हिंदी में लिखा हुआ है। अंतिम संस्कार के लिए राजघाट जाने के दौरान मीनाक्षी चौराहे पर लोगों ने अमित दीवान का शव रखकर चकाजाम किया और नारेबाजी करते हुए प्रताड़ित करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की थी। बताया जाता है कि मृतक अमित सराफा चौक के पास लेटेस्ट मोबाइल शॉप में काम करता था। रविवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया और फिर मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर देहात पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।जिसमें भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के बेटे समेत 8 रसूखदार चेहरों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108, 3(5) में मामला दर्ज किया गया है। देहात थाना टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर 8 आरोपियों के खिलाफ रात को नामजद एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित दीवान आत्महत्या मामले में आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है,जिसमें विवेक ठाकुर, विक्की शिवहरे , आकाश मोबाइल, भैय्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय, सौरभ शर्मा, राकेश रघुवंशी के नाम पर एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं मामले में FIR दर्ज होने के बाद शहर में ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों में हड़कंप मच गया है। वही सूत्रों की माने तो सुसाइड नोट में मिले अमित उपाध्याय का नाम आने के बाद आत्महत्या मामले की पुरानी फाइल भी जांच का हिस्सा बनाएगी। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ घटना में FIR दर्ज होने के बाद आईपीएल सट्टा ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कुछ अन्य गंभीर जानकारी भी मीडिया तक पहुंच रही हैं,जिसके बाद ऑनलाइन गेमिंग आईपीएल सट्टा खिलाने वालों में खासा बवाल मचा हुआ है। राजीव अग्रवाल/04फरवरी2025