हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन ने किया इशारा वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी अनुसंधान एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन ने कहा कि वे अपनी कंपनी का कारोबार किसी कानूनी या अन्य खतरे के कारण नहीं समेट रहे हैं और वह उनके द्वारा जारी की गई सभी रिपोर्ट पर आज भी कायम हैं। उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च किसी और कंपनी के उदय पर कहा कि अगर हिंडनबर्ग की टीम कोई नया ब्रांड पेश करना चाहती है, तब वे खुशी-खुशी उसका समर्थन करने को तैयार है। गौरतलब है कि एंडरसन पिछले माह ही हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का ऐलान कर चुके हैं। हिंडनबर्ग को बंद करने की वजह बताकर एंडरसन ने कहा था कि जिंदगी से उन्हें जो हासिल करना था, वह कर लिया है। अब वह परिवार, दोस्तों और खुद के साथ समय बिताना चाहते हैं। एंडरसन ने एक इंटरव्यू में बताया कि हिंडनबर्ग की जनवरी 2023 की रिपोर्ट जिसमें अडानी समूह पर ‘‘ कॉर्पोरेट इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी’’ का आरोप लगाया गया था, वह मीडिया में समूह के खिलाफ प्रसारित खबरों का परिणाम थी। यह पूछने पर कि क्या वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, खासकर अडानी समूह के खिलाफ जारी रिपोर्ट पर अडिग हैं, इस पर एंडरसन ने कहा, हम अपने सभी शोध निष्कर्षों के साथ पूरी तरह खड़े हैं। एंडरसन ने कुछ लोगों द्वारा हिंडनबर्ग को ओसीसीआरपी और जॉर्ज सोरोस जैसे कथित भारत विरोधी समूहों के साथ जोड़ने के प्रयासों को ‘‘मूर्खतापूर्ण षड्यंत्र’’ करार देकर कहा कि उनके संस्थान ने कभी भी इन पर टिप्पणी नहीं की क्योंकि वह वे ‘‘मूर्खतापूर्ण षड्यंत्र के सिद्धांतों’’ को बढ़ावा न देने की नीति का पालन करता है। उन्होंने कहा, हिंडनबर्ग मूल रूप से मेरा पर्याय है। अगर यह कोई सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन या साइकिल कारखाना होता, तब आप एप्लीकेशन या कारखाना बेच सकते थे। आशीष दुबे / 04 फरवरी 2025