ट्रेंडिंग
04-Feb-2025
...


निफ्टी 378 अंक बढ़ा निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का लाभ मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी उछाल के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आई है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मैक्सिको और कनाडा पर लगाये जाने वाले प्रस्तावित टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा, उसे भारतीय बाजार पर भी अच्छा प्रभाव पड़ा। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1397.07 अंक करीब 1.81 फीसदी ऊपर आकर 78,583.81 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 378.20 अंक तकरीबन 1.62 फीसदी बढ़त के साथ ही 23,739.25 पर बंद हुआ। वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 5 फीसद ऊपर आकर बंद हुआ। अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा सीमेंट, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफ़सी बैंक, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर रहे। जानकारी के अनुसार अमेरिकी सरकारक के मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से दुनिया भर के बाजारों में तेजी रही जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ा। इसके साथ ही कुछ बड़ी स्टॉक्स में खरीदारी से भी बाजार में उत्साह आया। इसके अलावा सभी प्रमुख सेक्टर एनर्जी, बैंकिंग और मेटल में बढ़त से भी बाजार को लाभ मिला। आज बाजार में उछाल के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 425,04,589 करोड़ रुपये हो गया। वहीं गत दिवस ये 420,31,299 करोड़ रुपये था। इस हिसाब बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। जिससे निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है। ट्रंप ने शनिवार को कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। सेंसेक्स मंगलवार को 500 अंक चढ़कर 77,687 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी50 में भी रिकवरी देखने को मिली। सुबह शुरुआत‎ में यह 169 अंक की बढ़त लेकर 23,530.10 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 04फरवरी 2025