कुंभ का पानी सबसे दूषित वाले बयान पर गायक सोनू निगम ने दी प्रतिक्रिया मुंबई,(ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ मेले को लेकर संगम के पानी को सबसे दूषित पानी बताया था। उन्होंने दावा किया था कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंक दिया जिससे पानी और भी ज्यादा गंदा हो गया है। अब इसको लेकर गायक सोनू निगम ने जया बच्चन के बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं। सोनू ने उनके बयान वाले वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- जया बच्चन जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। अमिताभ जी, इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाइए। सोनू के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जया बच्चन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जया बच्चन पर एफआईआर दर्ज हो…गिरफ्तारी तक शांत नहीं बैठें… खिलौना समझ लिया सनातन धर्म और उसकी मान्यताओं को…। एक और यूजर ने लिखा-”जया बच्चन और अविमुक्तेश्वरानंद दोनों में कुछ तो समानताएं हैं! एक यूजर ने लिखा-जया बच्चन नामक यह महिला मानसिक रूप से असंतुलित हो गई है। इसके परिवार में ही बहुत सी समस्याएं चल रही जिस कारण इसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और यह अनाप शनाप बोलती रहती है। इसी व्यवहार के चलते बहू ऐश्वर्या अलग रह रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह तो शुरू से ही अपने एजेंडे पर है और बच्चन भी बिन पैंदे का लौट हैं जया पर कुम्भ में लोगों को भड़काना और गुमराह करने पर मुकदमा तो होना ही चाहिए। बता दें, जया बच्चन ने संसद भवन के परिसर में कहा था कि अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा है। कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं? सिराज/ईएमएस 04फरवरी25