व्यापार
04-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में निसान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत पुराने मॉडल के समान रखी गई थी। शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया था, लेकिन अब यह ऑफर खत्म कर दिया गया है और कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। निसान मैग्नाइट की कीमत अब 22,000 रुपये तक बढ़ गई है। पहले इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.99 लाख रुपये था, जो अब 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गया है। विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग वृद्धि हुई है। एनए पेट्रोल वेरिएंट्स में टेकना एनए पेट्रोल एएमटी और टेकना प्लस एनए पेट्रोल एएमटी की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ी है। वहीं, असेंटा एनए पेट्रोल एएमटी की कीमत में 18,000 रुपये की वृद्धि हुई है। बेस वेरिएंट वीसीए और मिड-स्पेक एन-कनेक्टा की कीमत में 13,000 रुपये का इजाफा हुआ है। एनए पेट्रोल एमटी वेरिएंट्स में एन-कनेक्टा की कीमत सबसे कम 8,000 रुपये बढ़ी है, जबकि वीसीए, वीसीए प्लस और टेकना एनए पेट्रोल एमटी वेरिएंट्स की कीमत 13,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। टॉप-स्पेक टेकना और टेकना प्लस एनए पेट्रोल एमटी वेरिएंट्स की कीमतों में 14,000 रुपये का इजाफा हुआ है। एसेंटा टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट अब 20,000 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि टेकना और टेकना प्लस टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट्स की कीमतों में 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अब निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होकर 11.72 लाख रुपये तक जाती है। बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद यह कार अपनी स्टाइलिंग, फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है। बता दें कि सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय कार है। यह निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। सुदामा/ईएमएस 04 फरवरी 2025