- सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 23,500 के पार मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है। इससे पहले ट्रंप ने शनिवार को कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 500 अंक चढ़कर 77,687 पर खुला। सोमवार को यह 77,186 के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह शुरुआत में सेंसेक्स 533.23 अंक चढ़कर 77,720 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी50 में भी रिकवरी देखने को मिली। सुबह शुरुआत में यह 169 अंक की बढ़त लेकर 23,530.10 पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 319.22 अंक गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 में 121.10 अंक की गिरावट आई और यह 23,361.05 पर बंद हुआ। वहीं शिआई बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। यह बढ़त अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ एक महीने के लिए टालने और कनाडा के निर्यात पर टैरिफ में देरी की पुष्टि के बाद आई। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.53 फीसदी ऊपर रहा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.06 फीसदी चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.4 फीसीदी बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि अमेरिकी शेयर बजार सोमवार को गिरावट में रहे। डॉव जोन्स 0.28 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.76 फीसदी की गिरावट रही। नैस्डैक कंपोजिट 1.2 फीसदी लुढ़क गया। सतीश मोरे/04फरवरी ---