खेल
04-Feb-2025
...


पटना (ईएमएस)। बिहार क्रिकेट टीम रणजी के लिए मान्यता मिलने के आठ साल बाद भी एलीट ग्रुप से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस सत्र में भी उसका प्रदर्शन खराब रहा है। एलीट ग्रुप में केरल के खिलाफ खेलते हुए बिहार की टीम कुछ ही घंटों में आउट हो गयी। मैच में मिली हार से वह एक बार फिर वापस टीम रणजी के प्लेट ग्रुप में पहुंच गई है। पिछल सत्र में भी बिहार एलीट ग्रुप में ही रही थी। साल 2018 में बिहार टीम रणजी में मान्यता मिलने के बाद प्लेट ग्रुप में चैम्पियन बनी और उसे एलीट ग्रुप में जगह मिली। उसे रणजी की बड़ी टीमों के साथ खेलने का मौका मिला पर उसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। बिहार को सात मैचों में से पांच में पारी की हार और एक में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केरल के खिलाफ अंतिम मैच में भी बिहार ने प्रयोग करते हुए चार नए क्रिकेटरों को अंतिम ग्यारह में शामिल किया था पर उसकी हार नहीं टली। रणजी के इस सीजन में बिहार की टीम को हरियाणा से एक पारी और 43 रन, मध्य प्रदेश से एक पारी और 108 रन और पंजाब से एक पारी और 67 रन, उत्तर प्रदेश से एक पारी और 119 रन, केरल से एक पारी और 169 रन और कर्नाटक से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बंगाल के खिलाफ मैच में बारिश के कारण बिहार को केवल एक मात्र अंक मिला। लगातार कई मैचों में पारी से हारने की वजह से बिहार का कोसेंट 0.3 रहा जो सभी टीमों से कम रहा। उसके बल्लेबाज और गेंदाबाज किसी भी मैच में प्रभावित नहीं कर पाये। गिरजा/ईएमएस 04 फरवरी 2025