04-Feb-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को दिया है। अभिषेक ने कहा कि युवराज भाई ने ही उनका हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए प्रेरित किया था। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में अपनी तूफानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों पर ही 135 रन बना दिये थे। अभिषेक ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाये थे। उन्होंने 228.57 के स्ट्राइक-रेट से ये रन बनाये, जिससे भारतीय टीम 9 विकेट पर 247 रन तक पहुंच पायी। अभिषेक ने एक कैच लिया और स्पिन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए। अभिषेक ने कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर, इस बात को लेकर कई बार संदेह होता है कि क्या आप कभी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे पर युवराज भाई ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है। वह कहते थे, एक दिन, तुम भारत के लिए खेलोगे और मैच जीताओगे, इसलिए मैं तुम्हें इसके लिए तैयार कर रहा हूं। इसी भरोसे ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अभिषेक ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि यह उनके उभरने का दिन होगा। उन्होंने कहा, मैं हमेशा ऐसी पारियां खेलता हूं, और आखिरकार, ऐसा हुआ। कोच और कप्तान के समर्थन ने से मुझे आत्मविश्वास मिला। उन्होंने हमेशा मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, तब भी जब मैं कुछ मैचों में विफल रहा। इसलिए जब आपके कप्तान और कोच एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आपका समर्थन करते हैं, तो इससे आपको सबसे बड़ी प्रेरणा मिलती है। अभिषेक ने शुरू से ही अपने आक्रामक रवैये पर भी बात की। उन्होंने कहा, जब मैं अभ्यास करता हूं, तो मैं इसे मैच के इरादे से करता हूं। पंजाब के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मैंने यह विश्वास विकसित किया कि अगर मैं अपने क्षेत्र में हूं, तो मैं हर दूसरी गेंद पर चौका लगा सकता हूं। वहीं ब्रायन लारा ने एक बार मुझसे कहा था, अगर आप अभ्यास में 100 छक्के लगाते हैं पर मैच में अपना विकेट गंवाते रहते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं है। यह सलाह मेरे साथ बनी रही और मैं हमेशा सही इरादे से खेलने की कोशिश करता हूं। कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य सीनियरों ने भी मुझसे कहा था कि अपना समय लेते हुए सही शॉट लगायें। इस क्रिकेटर ने कहा कि अपने परिवार के सामने ये शतक लगाने से उनकी खुशी और भी बड़ी हो गयी है। गिरजा/ईएमएस 04 फरवरी 2025