मनोरंजन
04-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट ने दिलचस्प खुलासा किया है, जो उनके परिवार के एक ऐतिहासिक कनेक्शन से जुड़ा हुआ है। आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार का दिलचस्प कनेक्शन एडोल्फ हिटलर से जुड़ा हुआ है। दरअसल, आलिया के परदादा, कार्ल होल्जर, सेकेंड वर्ल्ड वॉर से पहले हिटलर के खिलाफ एक अंडरग्राउंड अखबार चलाते थे। आलिया ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी नानी जर्मनी से थीं और उनके ग्रेट-ग्रैंडफादर ने हिटलर के खिलाफ एक अंडरग्राउंड अखबार चलाया था। आलिया की मां सोनी राजदान ने इस कनेक्शन के बारे में और जानकारी दी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार का जर्मनी से संबंध था और उनके दादा, कार्ल होल्जर, हिटलर के खिलाफ एक भूमिगत समाचार पत्र चलाते थे। सोनी ने बताया कि उनके दादा यहूदी नहीं थे, लेकिन वे फासीवाद के खिलाफ थे, जिससे उन्हें कैद कर लिया गया और एक कॉन्सन्ट्रेशन कैंप में भेजा गया। हालांकि, अच्छे वकील की मदद से उन्हें रिहा कर दिया गया और फिर वे परिवार के साथ इंग्लैंड चले गए। आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अल्फा फिल्म में एक्शन करती हुई नजर आएंगी। अल्फा वाआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया के अलावा शरवरी वाघ, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा, आलिया भट्ट के पास रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ एक और फिल्म लव एंड वॉर भी है। यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही है, और इसे लेकर भी आलिया के फैंस काफी उत्साहित हैं। बता दें आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वे फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं। आलिया ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर, राज़ी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। सुदामा/ईएमएस 04 फरवरी 2025