मुंबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य आने वाले टी20 मैचों में भी 250 से अधिक रन बनाना रहेगा। गंभीर के अनुसार टीम अच्छे परिणाम के लिए हार का डर छोड़ते हुए निडर होकर खेलती रहेगी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला में ज्यादा जोखिम उठाते हुए आक्रामक अंदाज में खेला जिससे उसे लाभ भी हुआ। यही कारण रहा कि टीम पुणे में खेले गए चौथे मैच में लगातार विकेट खोने के बाद भी तेजी से खेलते हुए अंत मूें 9 विकेट पर 181 रन बनाये थे। मुंबई में पांचवें मैच में टीम ने 9 विकेट पर 247 रन बना दिये। गंभीर ने कहा, ‘हम टी20 क्रिकेट में इसी तरह से खेलना चाहते हैं। हम हार से नहीं डरना चाहते हैं। हम अधिक जोखिम अधिक इनाम वाली क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने इस रवैए को अच्छी तरह से सीख लिया है। भारतीय कोच ने कहा कि उनका लक्ष्य टी20 क्रिकेट में नियमित रूप से 250 के आसपास का स्कोर बनाना है भले ही इसके प्रयास में टीम को कुछ अवसरों पर हार का भी सामना करने पड़े। गंभीर ने कहा, ‘हम नियमित रूप से 250-260 के स्कोर तक पहुंचने का प्रयास कोशिश करना चाहते हैं। ऐसा करने की कोशिश में कुछ ऐसे मैच भी होंगे जहां हम 120-130 पर आउट हो सकते हैं। यही टी20 क्रिकेट है। उन्होंने कहा, ‘जब तक आप अधिक जोखिम वाला क्रिकेट नहीं खेलते हैं तब तक आपको उतनी जीत भी नहीं मिलती। सबसे अहम येये है कि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ते जायें। हमारी टी20 टीम निस्वार्थ और निडर क्रिकेट खेलती है और मुझे लगता है कि पिछले छह महीनों में हमारे खिलाड़ियों ने लगातार अपने को साबित किया है। गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंदों में 135 रन की पारी से ये साबित होता है। उन्होंने कहा, ‘हम अभिषेक जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखेंगे। हमें इन खिलाड़ियों के मामले में धैर्य बनाये रखना होगा। मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ इससे बेहतर टी20 शतक नहीं देखा है। गंभीर ने अपने खेल में बदलाव करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी वापसी करने के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने जो बदलाव किए वह अभूतपूर्व थे। गिरजा/ईएमएस 04 फरवरी 2025