मुंबई (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आक्रामक शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। बटलर ने इस रिकॉर्ड पारी को बेहतरीन गेंद पर जबरदस्त प्रहार करार दिया है। अभिषेक ने अपनी इस पारी में ही 37 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है। । बटलर ने कहा, हां हम हार से निशा हैं पर जीत का श्रेय भारतीय बल्लेबाजी विशेषकर अभिषेक को जाता है, मुझे लगा कि उनको जितनी अच्छी गेंदबाजी की गयी। उन्होंने उतना ही अच्छा जवाब दिया। बटलर ने इस बात से इनकार किया कि अभिषेक के गेंदबाजों पर हमले से इंग्लैंड हैरान था, लेकिन कहा कि उनकी टीम के पास केवल दो विकल्प थे। या तो आक्रामक खेलें या फिर हार जाएं। बटलर ने कहा, हम हमेशा बैठकर सोचते हैं कि हम और क्या कर सकते थे या हम उसे कैसे रोक सकते थे पर कभी-कभी मुझे लगता है कि आपको विरोधी टीम को बहुत श्रेय देना होगा, मुझे लगा कि उसने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के कप्तान ने स्वीकार किया कि पिच उनके बल्लेबाजों के लिए वैसी ही रही पर इसके बाद भी उनके टीम रन नहीं बना पायी। उनकी टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर आउट हो गई जिसमें फिल साल्ट ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने कहा, मैंने इस तरह के कुछ खेलों में खेला है और यह आम तौर पर दो तरीकों से होता है, या तो आप वास्तव में कहीं करीब पहुंच जाते हैं या आप सिमट जाते हैं और आज वह दिन था। गिरजा/ईएमएस 03 फरवरी 2025