03-Feb-2025
...


एथेंस,(ईएमएस)। ग्रीस के प्रसिद्ध द्वीप सेंटोरिनी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार से अब तक 200 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके चलते वहां के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बचाव दल को तैनात है और लोगों को स्वीमिंग पूल खाली करने का निर्देश दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये झटके सेंटोरिनी के ज्वालामुखी के कारण नहीं हैं, सबसे तेज झटका रविवार को 3:55 बजे लगा, जिसकी तीव्रता 4.6 थी और इसका केंद्र 14 किमी की गहराई में स्थित था। 4 से ज्यादा तीव्रता वाले कुछ झटके और दर्जनों 3 की तीव्रता वाले झटके लगे। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सेंटोरिनी के साथ-साथ आसपास के द्वीपों अमोर्गोस, अनाफी और आईओएस पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भूकंप के झटकों को लेकर चिंता जताई जा रही है कि यह एक बड़े भूकंप की चेतावनी हो सकती है। रविवार को पीएम ऑफिस में ग्रीस के सशस्त्र बलों के प्रमुख और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक तय की है। फायर ब्रिगेड विभाग ने एक खोजी कुत्ते के साथ बचाव दल की एक टुकड़ी भेजी। एहतियात के तौर पर बल भेजे गए। बचावकर्मियों ने खुले मैदानों में तंबू लगा दिए हैं। सेंटोरिनी ज्वालामुखी ने करीब 1600 ईसा पूर्व में इतिहास के सबसे बड़े विस्फोटों में से एक को जन्म दिया था। इस विस्फोट ने द्वीप को तबाह कर दिया, एक शहर को दफन कर दिया और भूकंप व सुनामी की लहरें पैदा कीं, जिसका असर क्रेते द्वीप और मिस्र तक देखा गया है। द्वीप के लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुली हवा में होने वाले बड़े आयोजन से बचें और द्वीप में घूमें तो ऐसी चट्टानों से दूर रहें जो गिर सकती हैं। वहीं सेंटोरिनी के मामले में मुख्य शहर का बड़ा हिस्सा चट्टान के करीब बना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि बड़ा भूकंप का झटका आ सकता है या नहीं, लेकिन उनका मानना है कि क्षेत्र संभावित रूप से 6 तीव्रता का भूकंप पैदा कर सकता है। सिराज/ईएमएस 03फरवरी25