03-Feb-2025
...


रुद्रप्रयाग,(ईएमएस)। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व यानी 26 फरवरी को तय की जाएगी। बद्री-केदार मंदिर समिति की देखरेख में कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। पौराणिक परंपराओं के अनुसार हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होती है। जबकि कपाट बंद होने की तारीख पौराणिक काल से ही भैयादूज पर्व पर तय है। 2 फरवरी यानी वसंत पंचमी के मौके पर ब्रदीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई। इसी कड़ी में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जाएगी। मंदिर के पुजारी, ब्राह्मण, वेदाचार्य पंचाग गणना के अनुसार केदरनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकालेंगे। ब्रदी-केदार मंदिर समिति के साथ ही प्रशासन एवं हकककूधारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करते हैं। इसमें डोली प्रस्थान का समय भी तय किया जाता है। वहीं आगामी केदारानाथ यात्रा को लेकर मंदिर समिति के साथ शासन-प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है। सिराज/ईएमएस 03 फरवरी 2025