मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता सलमान खान की प्लेलिस्ट में मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई के गाने शामिल है। सलमान ने सोशल मीडिया पर आशा भोसले का एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी। अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें दिग्गज गायिका आशा भोसले अपनी पोती जनाई के गाने ‘केंदी है’ को सुनती नजर आईं। वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, आशा जी आप बहुत प्यारी हैं और यह बहुत प्यारा है। बधाई हो, जनाई ‘केंदी है’ पहले से ही मेरी प्लेलिस्ट में है। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं। साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी एक बार फिर से ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में नजर आएगी। सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ के बारे में बता दें, 20 जनवरी को स्टार ने करणवीर को विजेता के रूप में घोषित किया था। सलमान खान के शो में करण और विवियन के साथ रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह ने सीजन में टॉप 6 दावेदारों में जगह बनाई थी। सुदामा/ईएमएस 03 फरवरी 2025